सचिन पाण्डेय
उन्नाव।मोतीनगर स्थित एक मकान में लखनऊ पुलिस ने की छापेमारी, एक व्यक्ति गिरफ्तार।
जनपद में देर रात करीब 9:30 पर उन्नाव के मोतीनगर के एक मकान लखनऊ पुलिस की छापेमारी की गई छापेमारी में थाना तालकटोरा और थाना मानकनगर समेत भारी पुलिस बल मौजूद था बताया जा रहा थाना तालकटोरा अंतर्गत एक बड़ी लूट को लेकर छापेमारी की गई छापेमारी में लखनऊ पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया हैं साथ ही बताया जा रहा किसी मामले में आरोपी अभी करीब 15 दिन पहले जेल से छूटा हैं जेल से छूटते ही एक बड़ी लूट को अंजाम दिया।।
मिली जानकारी के अनुसार- दुबग्गा मे अपनी मौसी के घर बंधक बना कर डकैती डालने के मामले मोती नगर निवासी अमन मिश्रा समेत 9 लोगो की गिरफ्तारी की गई थी.. अभियुक्तों की गिरफ्तारी के बाद आज पुलिस निशानदेही पर माल बरामदगी करने घर मोती नगर आई थी
प्रॉपर्टी बेंचने के बाद मिला था पैसा… सुनियोजित ढंग से घर मे डाली गई थी डकैती… जिसमे के एक अधिवक्ता भी था शामिल… पुलिस ने सभी कों जेल भेजनें की तैयारी कर ली है