सचिन पाण्डेय
उन्नाव। सोहरामऊ थानांतर्गत ग्राम बजेहरा के पास एक कंपनी के दो सिक्योरिटी गार्डों ने कंपनी में खड़ी गाड़ी में लदे पंखों को चोरी से उतार रहे थे।गाड़ी का ड्राइवर मौके पर पहुंच गया चोरी करते देख चिल्लाया तो कंपनी के और लोग एकत्र हो गए।सोहरामऊ पुलिस को सूचना देकर चोरों को पुलिस के हवाले कर दिया।
जानकारी के अनुसार सोहरामऊ थानांतर्गत ग्राम बजेहरा के पास एक कंपनी में खड़ी गाड़ी से वहां के दो गार्ड विमल यादव पुत्र कामता प्रसाद यादव निवासी ग्राम हिनौरा थाना सोहरामऊ व वीरेंद्र यादव पुत्र मंशाराम यादव ग्राम लौली थाना शिवरतनगंज जनपद अमेठी पंखे चोरी कर रहे थे कि ड्राइवर ने रंगे हाथ पकड़ा और चिल्लाया तो कंपनी के और कर्मचारी एकत्र हो गए और पकड़ लिया।इसके बाद सोहरामऊ पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंचे एस एस आई इंद्रपाल सिंह ने दोनो अभियुक्तों को मौके से चोरी किए पंखे समेत हिरासत में लिया और मुकदमा दर्ज कर उपरोक्त अभियुक्तों को अदालत में पेश किया गया जहां से वो जेल गये ।