सचिन पाण्डेय
उन्नाव।थाना बिहार पुलिस एवं स्वाट/सर्विलांस टीम द्वारा गोकशी करने वाले चार अभियुक्तों को कब्जे गोकशी करने के औजार बरामद कर गिरफ्तार किया गया।
थाना बिहार क्षेत्रांतर्गत गोकशी की घटना के संदर्भ में थाना बिहार पर मु0अ0सं0 197/2023 धारा 3/58/ गोवध निवारण अधिनियम पंजीकृत किया गया था। आज दिनांक 10.10.2023 को उ0नि0 अरुण कुमार उपाध्याय मय हमराह फोर्स एवं स्वाट/सर्विलांस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर कस्बा पाटन रोड़ ग्राम गड़रियाखेड़ा नहर पुलिया के पास से मुकदमा उपरोक्त से संबन्धित अभियुक्तगण 1.मोहित पासी उर्फ मुनेसर पुत्र रामशंकर निवासी ग्राम नदुलनखेड़ा थाना बारासगवर जनपद उन्नाव उम्र करीब 22 वर्ष 2.शैलेश पासी पुत्र सर्वेश निवासी ग्राम नदुलनखेड़ा थाना बारासगवर जनपद उन्नाव उम्र करीब 28 वर्ष 3.छोट्टन पासवान पुत्र बिन्दाप्रसाद निवासी ग्राम ओसिया थाना बीघापुर जनपद उन्नाव उम्र करीब 45 वर्ष 4.गुड्डू पुत्र नासिर निवासी ग्राम सनगांव थाना कोतवाली जनपद फतेहपुर उम्र करीब 32 वर्ष को कब्जे से 01 अदद बड़ी छूरी,एक अदद छोटी छूरी,एक अदद चापड़,02 अदद 05 मी0 की रस्सी,01 अदद 03 मी0 की रस्सी,01 अदद लकड़ी का डण्डा व 01 अदद मोटर साइकिल पल्सर बरामद कर गिरफ्तार किया गया।