देवेन्द्र तिवारी
उन्नाव।थाना गंगाघाट पुलिस द्वारा गैंगस्टर एक्ट के वांछित युवक को 01 अदद तमंचा .12 बोर व 02 अदद जिन्दा कारतूस बरामद कर गिरफ्तार किया गया ।दिनांक 07.10.2023 को उ0नि0 गया प्रसाद रमन मय हमराह फोर्स द्वारा थाना गंगाघाट पर पंजीकृत मु0अ0सं0 187/2023 धारा 2/3 यूपी गैंगस्टर एक्ट में वांछित युवक विजय रावत पुत्र राजू रावत निवासी ग्राम नेतुआ मझरा पीपर खेडा थाना गंगाघाट जनपद उन्नाव उम्र करीब 21 वर्ष को कब्जे से 01 अदद तमंचा 12 बोर व 02 अदद जिन्दा कारतूस बरामद कर राजधानी मार्ग रश्मिलोक डिवाइडर कट के पास से गिरफ्तार किया गया। अवैध तमंचा बरामदगी के संदर्भ में मु0अ0सं0 593/2023 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया।