देवेन्द्र तिवारी
उन्नाव।पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना अचलगंज पुलिस द्वारा दो वारंटी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया ।
दिनांक 07.10.2023 को थानाध्यक्ष प्रशान्द द्विवेदी व उ0नि0 रवि शंकर मिश्रा मय हमराह फोर्स द्वारा 1. राजेन्द्र कुमार पुत्र शिवप्यारे नि० ग्राम आटा थाना अचलगंज उन्नाव 2. देशराज पुत्र चन्दू नि0 ग्राम नयाखेडा थाना अचलगंज उन्नाव संबन्धित SST 1252/21 मु0अ0सं0 290 /18 धारा 138 EC ACT भादवि बनाम राजेन्द्र कुमार में व CASE NO 889/18 धारा 328, 504, 506 भादवि को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।