थाना वजीरगंज निरीक्षक अवनीश कुमार सिंह के आगे अपराधियों के हौसले हुए पस्त,
संवाददाता इरफान कुरैशी
लखनऊ कमिश्नर एस0बी0 शिरडकर दिशा निर्देश द्वारा आज थाना वजीरगंज पुलिस ने एक शातिर मोबाइल चोर को किया गिरफ्तार, मुखबिर की सूचना पर, मुकदमे से उपरोक्त संबंध चोरी किये मोबाइल, व अन्य मोबाइल फोन के साथ आरोपी शकील अहमद, नि0 420,200क गुल्लू की तकिया थाना सहादतगंज लखनऊ,उपचारिका भवन के पास से गिरफ्तार किया, जिसके कब्जे से चोरी के तीन मोबाइल बरामद हुए, इस क्रम (पश्चिम) डीसीपी, द्वारा दिशा निर्देश पर गठित कि कई टीमें लगातार अपराधियों को धरपकड़ कर रही हैं। आज थाना वजीरगंज निरीक्षक अवनीश कुमार सिंह,के नेतृत्व में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर,म0 न्यायालय भेजा जा रहा है,