उन्नाव। 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर जिलाधिकारी के निर्देशन में बालिका जागरुकता रैली कार्यक्रम का आयोजन जिला प्रोबेशन अधिकारी उन्नाव द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना अंतर्गत कलेक्ट्रेट परिसर उन्नाव से राजकीय बालिका इंटर कॉलेज तक किया गया बालिका जागरुकता रैली कार्यक्रम में श्याम कुमारी सेठ जी नाथ जी विद्यालय राजकीय बालिका इंटर कॉलेज । सभी विद्यालय की लगभग 550 छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया। बालिका जागरूकता रैली को जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया रैली के समापन राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में किया गया।
समस्त बालिकाओं को समापन होने पर जलपान कराया गया।
उपरोक्त कार्यक्रम में अपूर्वा दुबे जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी ,अपर जिला अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी क्षमा नाथ राय, बाल संरक्षण अधिकारी संजय कुमार मिश्र व दिवाकर ओझा, बाल संरक्षण इकाई के सामाजिक कार्यकर्ता हरिवेंद सिंह,काउंसलर कल्पना श्रीवास्तव उपस्थित रहे।