उन्नाव। नवाबगंज ब्लॉक परिसर में सोमवार को 2अक्टूबर गांधी जयंती के अवसर पर नगर पंचायत एवं क्षेत्र पंचायत के सफाई कर्मियों को कार्यक्रम आयोजित कर सम्मानित किया गया जिस में बीते दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवाहन पर देशभर में 1 घंटे के लिए स्वच्छता अभियान चलाया गया था प्रधानमंत्री के आवाहन पर सफाई कर्मियों के साथ स्वयंसेवी लोगो ओर संस्थाएं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया राज्य सरकार के सहकारिता विभाग के प्रमुख सचिव बी एल मीणा ने ब्लॉक मुख्यालय में स्वच्छता को लेकर सफाई कर्मियों को क्षेत्र के सफाई कर्मियों सम्मानित किया बोले भारत की नई पहचान स्वच्छ और सुंदर भारत की तौर पर जाती है की जाती है उत्तर प्रदेश की स्थिति भी अब स्वच्छता और सफाई की ओर निरंतर प्रगति की ओर बढ़ चला है ।वही कार्यक्रम में पहुंचे नवाबगंज के पूर्व ब्लाक प्रमुख वा अध्यक्ष जिला सहकारी बैंक अरुण सिंह ने संबोधन के दौरान बोले प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आवाहन पर प्रदेश के लोगों द्वारा प्रत्येक कार्यक्रमों में जिस तरीके से आम जनमानस की सहभागिता रहती है वो राष्ट्र निर्माण में अग्रणी है जब मैं नवाबगंज का ब्लॉक प्रमुख था केंद्र सरकार द्वारा नवाबगंज ब्लॉक को योजनाओं का क्रियान्वयन हो या क्षेत्र को स्वच्छ रखना हो सब में ब्लॉक नवाबगंज अव्वल रहा था वही ब्लॉक मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी ऋषि राज उप जिला अधिकारी हसनगंज नवीन चंद्र खंड विकास अधिकारी/ज्वाइंट मजिस्ट्रेट मीना जी, समाजसेवी रवि सिंह ,उमेश राठौर ,आशीष सिंह, राहुल लोधी, कार्यक्रम का संचालन एडीओ आईएसबी मनोज कुमार द्वारा किया गया, कई अन्य सम्मिलित हुए।