सचिन पाण्डेय
उन्नाव।बांगरमऊ तहसील के गाँव तोरना में चार दिन पूर्व सर्पदंश से मेडेलाल कुशवाहा की मृत्यु हो गयी थी। मृतक के परिवार में केवल उनकी दिव्यांग पत्नी कमला कुशवाहा के ऊपर भारी संकट की स्थिति आ गयी। पूर्व सांसद अन्नू टण्डन को जब इस हृदय विदारक घटना के विषय मे स्थानीय कार्यकर्ताओं ने जानकारी दी तो उन्होंने पीड़ित परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए पीड़ित परिवार की गरीबी की स्थिति को देखते हुए भरण पोषण के तौर पर मदद की व्यवस्था की।
पूर्व सांसद अन्नू टण्डन के बांगरमऊ विधानसभा प्रतिनिधि विवेक शुक्ला ने मृतक के घर पहुंचकर परिवार को सांत्वना देते हुए दुख की इस घड़ी में अन्नू टण्डन द्वारा हर प्रकार से मदद करते हुए परिवार के साथ खड़े रहने की बात कही। विवेक शुक्ला ने मृतक की दिव्यांग पत्नी कमला कुशवाहा को अन्नू टण्डन द्वारा भेजी गई मदद के तौर राशन व अन्य गृहस्थी की जरूरत का सामान उपलब्ध कराया।
प्रमुख रूप से जिला पंचायत सदस्य कमलेश यादव, सुनील प्रधान, विजय द्विवेदी एडवोकेट, श्रवण यादव, लवकुश कुमार, सुरेश आदि लोग उपस्थित थे।