देवेन्द्र तिवारी
उन्नाव। अचलगंज थाना क्षेत्र के आजादमार्ग चौराहा क्रास करते हुए स्कूली बच्चों को ले जा रही वैन टकराई वैगन आर से। तीन बच्चे हुए घायल।
दिनांक 30.08.23 को लखनऊ से कानपुर को जा रही वाहन संख्या UP52BC2964 (WAGNOR) और शुक्लागंज से बंथर आ रही ओमनी वाहन संख्या UP35Q9592 जिसमें स्कूली बच्चे रानी लक्ष्मी बाई बाल विद्यालय बंथर उन्नाव थे, समय करीब सुबह 08.30 बजे आजाद मार्ग चौराहे को क्रॉस करते हुए दोनों आपस में टकरा गई जिससे दोनों गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई तथा 03 स्कूली बच्चों को चोट आ गई। सूचना प्राप्त होने पर थाना अचलगंज पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर दोनों गाड़ियों को राष्ट्रीय राजमार्ग से किनारे हटवाया गया तथा साधारण रूप से घायल बच्चों का इलाज करवाया गया।