देवेन्द्र तिवारी
उन्नाव। दिनांक 30.8.23 को अचलगंज पुरवा रोड पर शिवपुरी मोड पर समय करीब 10 बजे 10.00 बजे साइकिल सवार रामकिशोर पुत्र भवानी निवासी शिवपुरी थाना अचलगंज उन्नाव उम्र करीब 55 वर्ष अपने घर से अचलगंज आ रहे थे की उसी समय शिवपुरी मोड पर सामने से मोटरसाइकिल नंबर UP78GB3643 सवार अनिल कुमार पुत्र शिव श्याम निवासी जहांपुर थाना बिनकी जिला फतेहपुर की आपस में टक्कर हो गई । जिससे रामकिशोर का दाहिने पैर में गंभीर चोट आई।मौके पर पहुंची PRV 3208 व थाना अचलगंज पुलिस द्वारा एंबुलेंस की सहायता से सी0एच0सी0 अचलगंज में भर्ती कराया गया दौरान इलाज घायल को जिला अस्पताल रेफर किया गया।