दिनांक 26/08/2023 को कंपोजिट विद्यालय बक्सर विकास खंड सुमेरपुर जनपद उन्नाव में खण्ड शिक्षा अधिकारी सुमेरपुर की अध्यक्षता में निपुण भारत मिशन के अंतर्गत शिक्षा चौपाल का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्प अर्पण कर श्री अखिलेश कुमार वर्मा खंड शिक्षा अधिकारी सुमेरपुर द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में खण्ड शिक्षा अधिकारी महोदय, ARP श्री आशेंद्र सिंह द्वारा ऑपरेशन कायाकल्प ,19 पैरामीटर्स के संतृप्तिकरण, डीबीटी ,निपुण भारत मिशन, निपुण लक्ष्य,निपुण तालिका, दीक्षा ऐप, रीड एलोंग ऐप, निपुण लक्ष्य ऐप , संदर्शिका आधारित 25 सप्ताह शिक्षण योजना सहित विभिन्न महत्वपूर्ण बिंदुओं पर व्यापक चर्चा की गई।
कार्यक्रम में आए एसएमसी अध्यक्ष , बक्सर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि, तथा बक्सर ग्राम पंचायत के सभी विद्यालयों के एसएमसी अध्यक्षों एवं उपाध्यक्षों का माल्यार्पण एवं स्वागत किया गया ।
खण्ड शिक्षाधिकारी सुमेरपुर, ARP महोदय , वरिष्ठ शिक्षकों, विद्यालय के उत्कृष्ट शिक्षकों एवं अभिभावकों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।
कार्यक्रम में बच्चों द्वारा सरस्वती वंदना, स्वागत गीत एवं नुक्कड़ नाटक कर सभी का मन मोह लिया।
खण्ड शिक्षा अधिकारी सुमेरपुर द्वारा विद्यालय के निपुण छात्रों को पुरस्कार वितरण कर उनका उत्साह वर्धन किया गया।
कार्यक्रम में शामिल सभी बच्चो,अभिभावकों, शिक्षकों, जन प्रतिनिधियों सहित सभी को स्वल्पाहार एवं चाय का वितरण किया गया।
कार्यक्रम के अंत में सभी ने निपुण भारत शपथ ग्रहण की, सभी को धन्यवाद देकर प्र शि सुनील कुमार गुप्ता ने कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा की।