सचिन पाण्डेय
उन्नाव । खण्ड शिक्षा अधिकारी मनींद्र कुमार की अध्यक्षता में BEO व HT मासिक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में विकास खण्ड टीम ARP द्वारा आगामी सितम्बर माह में आयोजित होने वाली NAT परीक्षा, DBT, ऑपरेशन कायाकल्प,समर्थ एप्प, निपुण भारत मिशन तथा यू डायस,को लोकोटेड आंगनबाड़ी विद्यालय में माता उन्मुखीकरण, जवाहर नवोदय परीक्षा ,राष्टीय आय एवम योग्यता आधारित परीक्षा की तैयारी,एवम राष्टीय आविष्कार अभियान कार्यक्रम आदि पर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक को संबोधित करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी ने बल देकर कहा कि कि हमें प्रत्येक दशा में निपुण भारत मिशन के लक्ष्यों को समय से प्राप्त करना है तथा शीघ्र ही ब्लॉक को निपुण ब्लॉक बनाना है उन्होंने 10 पॉइंट टूल किट तथा एकेडमिक स्ट्रेचडी को अपने विद्यालय में लागू करने तथा टाइम एंड मोशन शासनादेश के अनुरूप कार्य करने के लिए शिक्षकों को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रत्येक विद्यालय के प्रधान शिक्षक अपने विद्यालय को निपुण बनाने की कार्ययोजना एक सप्ताह में कार्यालय में जमा करें । इस अवसर पर राष्ट्रीय खेल दिवस पर हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद को याद करते हुए उनके चित्र पर माल्यार्पण करते हुए कहां की बच्चों को खेलकूद मे सतत प्रतिभाग कराने से बच्चों में मानसिक विकास होता है जिससे वह एक अच्छे खिलाड़ी के रूप में भारत का नाम रोशन करते हैं।