सचिन पाण्डेय
उन्नाव। रक्षाबंधन पर ट्री मैन की भूमिका में पेड़ -पौधों की सुरक्षा का संदेश दे रहे उन्नाव जिले के पुलिस कंट्रोल रूम में तैनात वरिष्ठ उपनिरीक्षक अनूप मिश्रा अपूर्व तथा उच्च प्राथमिक विद्यालय सदर बाजार कम्पोजिट नगर क्षेत्र की छात्राओं के बीच आज एक अटूट रिश्ता बना । क्योंकि छात्राओं ने पुलिस सब इंस्पेक्टर अनूप मिश्रा की कलाई पर राखी बांधी और अपनी सुरक्षा का वचन लिया । वहीं पर अनूप मिश्रा अपूर्व ने अपनी कलाई पर राखी बंधवाकर उन सभी को सुरक्षा का वचन दिया और पेड़ – पौधों को राखी बांध कर ” पर्यावरण उत्सव ” के रूप में भी रक्षाबंधन मनाने का संकल्प दिलाया और उनसे वृक्ष रक्षा का वचन लिया । बच्चों द्वारा पुलिस अंकल के साथ विद्यालय परिसर मे पेड़ – पौधों को पर्यावरण राखी बांधी गई । प्रकृति के साथ रिश्ता बनाने की मुहिम के जरिये ट्री मैन अनूप मिश्रा विगत कई वर्षों से पर्यावरण रक्षा का संदेश समाज को दे रहें हैं ।
रक्षा बंधन के आयोजन में स्कूल की प्रधान शिक्षिका डा . शिखा द्विवेदी तथा सहायक शिक्षक का बीना त्रिपाठी आदि का विशेष सहयोग रहा ।
पुलिस सब इंस्पेक्टर अनूप मिश्रा अपूर्व ने बच्चों को ” राजकुमारी की अंगूठी ” कहानी सुनाकर पर्यावरण संरक्षण और स्वास्थ के संबंध को बताया कि कैसे अच्छा परिवेश वायु प्रदूषण को कम करता है और हम शरीर और मन से स्वस्थ रहते हैं । कार्यक्रम में विद्यालय की इंचार्ज /प्रधान शिक्षिका डा. शिखा द्विवेदी ने पुलिस सब इंस्पेक्टर अनूप मिश्रा अपूर्व द्वारा संचालित मुहिम ” वृक्ष रक्षा – जन सुरक्षा ” की सराहना करते हुए पेड़ को जीवन का आधार बताया , उन्होंने कहा कि आज हम, स्वयं को पुलिस भाइयों की वजह से ही सुरक्षित एवं सहज महसूस करते हैं । उत्तर प्रदेश पुलिस के कारण ‘अपराधियों में भय एवं आमजन में विश्वास’ बढ़ रहा है । यथार्थ में पुलिस ही हमारे सामाजिक स्तर पर सर्वत्र अमंगल की आरक्षी है । समाज और पर्यावरण की सुरक्षा में लगे वर्दी धारी अनूप मिश्रा एक मिसाल है