सचिन पाण्डेय
उन्नाव। वृक्षारोपण अभियान 2023 में जनपद के समस्त विभागों के प्रत्येक अधिकारी/कर्मचारी द्वारा कम से कम एक पौधे का रोपण किये जाने तथा शासन द्वारा निर्धारित वृक्षारोपण दिवसों क्रमशः 22 जुलाई एवं 15 अगस्त को व्यापक जन सहभागिता के साथ वृक्षारोपण को उत्सव के रूप में मनाये जाने की तैयारियों को लेकर नामित किये गये नोडल अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट स्थित पन्नालाल सभागार में अपूर्वा दुबे की अध्यक्षता में जिला वृक्षारोपण समिति की बैठक सम्पन्न हुई।
इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा तहसील सदर में आयोजित किये जा रहे जनपद स्तरीय वृक्षारोपण कार्यक्रम के दृष्टिगत बैरीकेटिंग एवं मंच सज्जा/टेन्टेज, गड्ढे खुदाई एवं पौधों की उपलब्धता, गणमान्य व्यक्तियों के आमंत्रण, कार्यक्रम स्थल पर चिकित्सीय दल, आवश्यक दवाओं, उपकरण व एम्बुलेन्स की उपलब्धता, वृक्षारोपण स्थल की साफ सफाई, शहर की यातायात व्यवस्था एवं कार्यक्रम स्थल पर पार्किंग, कार्यक्रम स्थल पर पेयजल एवं टाॅयलेट की व्यवस्था, कार्यक्रम की फोटोग्राफी/वीडियोग्राफी, मंच व कार्यक्रम स्थल पर सूक्ष्म जलपान आदि व्यवस्थाओं को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु नामित नोडल अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।