सचिन पाण्डेय
उन्नाव।गंगाघाट पालिका द्वारा स्वच्छता अभियान लगातार चलाया जाता रहा है लेकिन चमड़ा कारखाने कारोबारी उस पर पलीता लगाने से बाज नहीं आते
बीच मोहल्ले में लेदर कि कतरन जलाने से प्रदूषण क्षेत्रीय लोग परेशान
वार्ड न० 25 रहमत नगर में चमड़े के कई कारखाने है कारखानों से निकलने वाला चमड़े की कतरन रोज़ किसी न किसी खाली प्लाट में फेंक कर आग लगा दी जाती है।
जिससे निकलने वाला धुंआ क्षेत्र में प्रदूषण के रूप में फैलता है और लोगों के घरों में घुसता है जिससे लोगों को सांस लेने में काफी दिक्कत होती है।इस बात की शिकायत पास पड़ोस के लोगों ने कारखानों के मालिक से की लेकिन उसके बावजूद भी कारखाने से निकलने वाला गंदा चमड़ा जलाने से बाज नहीं आते कारखाने के मालिक।
अब देखना यह है कि पालिका इन चमड़े के कारखानों पर क्या कार्यवाही करती है।