सचिन पाण्डेय
उन्नाव।सफीपुर कोतवाली क्षेत्र के नरहरपुर गांव में एसडीएम रामदेव व सीओ ऋषि कांत की सूझबूझ से दो पक्षों में पुस्तैनी भूमि पर कब्जेदारी को लेकर पनप रहे विवाद का निस्तारण कराया गया ,मामला भाजपा नेता अतुल अग्निहोत्री से जुड़ा होने के कारण कुछ अराजकतत्व पूरे मामले को तूल दे रहे थे। संपूर्ण समाधान दिवस के बाद गांव में भारी मात्र में पुलिस बल व राजस्व टीम की मौजूदगी में पुस्तैनी भूमि की पैमाईश कराई गई। दोनो पक्षों ने तनाव बढ़ता देख एसडीएम , सीओ मौके पर पहुंच गए ,दोनो पक्षों को समझाबुझा कर पुस्तैनी भूमि विवाद निस्तारण कराया ।दोनो पक्षों की सहमति के बाद प्रशासन वापस लौट गया ।भाजपा नेता अतुल अग्निहोत्री की पुस्तैनी भूमि पर गांव का ही उमाशंकर पुत्र परमानंद अपनी पुस्तैनी भूमि बताकर कब्जा करने का प्रयास कर रहा था ।