सचिन पाण्डेय
उन्नाव। खाकी वर्दीधारी फर्जी दीवान सलाखों के पीछे पहुंचा। लोगो को वर्दी का रौब दिखाता था। हसनगंज पुलिस ने संदिग्ध पुलिस को गिरफ्तार कर पूंछतांछ करने पर अपने को मजदूर बताया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर भेजा जेल।
जनपद के हसनगंज कोतवाली क्षेत्र के अकबरपुर मोहिनी खेड़ा के पास युवक खाकी वर्दी में लोगों पर रौब दिखा रहा था। थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पहुंची पुलिस ने उससे पूंछतांछ की खाकी वर्दीधारी ने पहले बताया कि रायबरेली के महराजगंज थाने में दीवान के पद पर तैनात है। उसने उत्तर प्रदेश पुलिस का बैच लगाया था और सीने पर विमलेश कुमार की पीएनओ नम्बर 162350556 की नेम प्लेट लगाये था। संदिग्ध दीवान को पुलिस थाने ले गई जहाँ पुलिसिया पूंछतांछ में उसने सच्चाई स्वीकार करते हुए बताया कि हरदोई जिला के बेनीगंज देहात थाना क्षेत्र के नयागांव निवासी विमलेश पुत्र गइलू जो लखनऊ में मजदूरी करता है। लखनऊ से ढाई हजार रुपये में वर्दी खरीदा और वहीं नेमप्लेट व पुलिस वर्दी का सामान लिया था। जिससे आने जाने में किराया न पड़े और अवैध काम करने वाले डर कर कुछ रुपया दे सके। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि उसके विरुद्ध 171,420, 467,462,471 धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। शनिवार को उसे कोर्ट भेज दिया है।