उन्नाव।जन समस्याओं एवं शिकायतों के प्रभावी, गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध निस्तारण हेतु डीएम अपूर्वा दुबे की अध्यक्षता व पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ शंकर मीणा की उपस्थिति में तहसील सदर, उन्नाव में आयोजित जिला स्तरीय सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर जन सामान्य की समस्याएं सुनीं गयीं।
संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर तहसील सदर, उन्नाव में डीएम द्वारा राजस्व विभाग की 74, पुलिस विभाग की 39, विकास विभाग की 05 सहित अन्य विभागों की 35 शिकायतों/समस्याओं का अनुश्रवण किया गया। इस अवसर पर कुल 153 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से 06 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कराया गया। डीएम द्वारा संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि प्राप्त शिकायतों का गुणवत्तापरक एवं समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित कराएं ताकि शिकायतों की पुनरावृत्ति न हो। उन्होंने कहा कि फारियादियों की शिकायतों को गम्भीरता से लेते हुए निस्तारण संतुष्टिपरक कराया जाए। शिकायतों का निस्तारण करने से पूर्व शिकायतकर्ता से बात जरूर कर लें। अधिकारी गण शिकायतों के निस्तारण में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतें, अन्यथा संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी।