देवेन्द्र तिवारी
उन्नाव। खेत की रखवाली करने गए बुजुर्ग किसान की धारदार हथियार से निर्मम हत्या कर दी गई। चारपाई के पास खून से लथपथ मिला शव। अपर पुलिस अधीक्षक ने किया घटना स्थल का निरीक्षण।
अचलगंज थाना के गांव पचोडडा निवासी देवनारायण कुशवाहा उपनाम मुन्नू (60)रविवार शाम करीब 7 बजे खेत व ट्यूबबेल की रखवाली करने घर से भतीजे अमरेश के साथ निकले थे। उसी रात कुछ अज्ञात लोगों ने बुजुर्ग पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हमला होते देख उसका भतीजा अमरेश मौके से भाग निकला। जब उसने घर में परिजनो को घटना की सूचना दी तो कोहराम मच गया। कथित तौर पर कहा जा रहा है कि बुजुर्ग का भतीजा मंदबुद्धि है। पुलिस भतीजे को थाने ले जाकर पूछताछ कर रही है।
सूचना पाकर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक शशिशेखर सिंह ने घटना स्थल का निरिक्षण किया व जल्द से जल्द खुलासे की बात कही।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।