सचिन पाण्डेय
उन्नाव। थाना कोतवाली सदर पुलिस द्वारा वाहन स्टैण्ड से अवैध वसूली करने वाले तीन अभियुक्तों को 7 हज़ार 4 सौ रुपए नकद व 56 स्टैण्ड वसूली पर्ची बरामद कर गिरफ्तार किया गया। 1 अप्रैल को थाना कोतवाली सदर पुलिस को सूचना मिली कि हरदोई पुल तिराहे पर कुछ व्यक्ति आटो चालकों से डरा धमका कर अनाधिकृत रुप से नगर पालिका परिषद उन्नाव की पर्ची देकर 50-50 रुपये की जबरन वसूली कर रहे हैं, इस सूचना पर थाना कोतवाली सदर पुलिस द्वारा मौके पर पहुंच कर अभियुक्तगण अक्षय कुमार 29 पुत्र दिलीप कुमार निवासी कल्याणी निकट कल्याणी मन्दिर, यश कुमार 20 पुत्र राजेन्द्र कुमार निवासी हाल पता मो० कृष्णानगर थाना कोतवाली वर्ष व मूल पता रानीपुर थाना सोहरामऊ, विजय कुमार 23 पुत्र दिलीप कुमार निवासी खजुरिया थाना कोतवाली सदर मूल पता कस्वा पुरवा थाना पुरवा जनपद उन्नाव गिरफ्तार कर लिया गया। अभियुक्तगणों के कब्जे से 74 सौ रुपये व 56 वाहन स्टैण्ड वसूली पर्चियां बरामद हुई। बरामद रुपयो एवं अवैध नगर पालिका परिषद उन्नाव की वाहन स्टैण्ड वसूली पर्चियों के सम्बन्ध मे पूछा गया तो मांफी मांगने लगे एवं कोई संतोष जनक उत्तर नही दे सके। जिसके सम्बन्ध में थाना कोतवाली सदर पर मुकदमा पंजीकृत कर गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी।