सचिन पाण्डेय
उन्नाव।संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं दस्तक अभियान से संबंधित आवश्यक संवेदीकरण की बैठक गंजमुरादाबाद नगर पंचायत कार्यालय के सभागार में हुई। जिसमें सभी उपस्थित लोगों व सफाई कर्मचारियों को कई बिंदुओं पर महत्वपूर्ण जानकारी दी गई।
यूनीसेफ की बीएमसी संजू झा ने बैठक में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि 01 अप्रैल से 30 अप्रैल तक संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलेगा। जिसमें नगर में विशेष रूप से साफ- सफाई कराने, नाले/ नालियों की सफाई, जलभराव का निस्तारण, कीटनाशक दवाओं/ एंटीलार्वा छिड़काव आदि कराया जाएगा। जिससे मच्छरों से फैलने वाले रोग जैसे दिमागी बुखार, डेंगू, मलेरिया आदि बीमारियों से बचाव किया जा सके। इसके अलावा नगरीय क्षेत्र वातावरणीय तथा व्यक्तिगत स्वच्छता के उपायों, खुले में शौच न करने, शुद्ध पेयजल के प्रयोग तथा मच्छरों की रोकथाम हेतु जागरूकता अभियान संचालित होंगे। इस मौके पर प्रधान लिपिक रामखेलावन कनौजिया, कार्यवाहक लिपिक जय सिंह, आजाद हुसैन, सदरे आलम, फजलुर्रहमान, कुलदीप शर्मा, शीबा खान, निशांत कुशवाहा, महेश कुमार शर्मा, मतीउल्लाह, दिनेश तिवारी, रिजवान, मोहसिन व सफाई नायक विवेक कुमार सहित सभी सफाई कर्मचारी उपस्थित रहे।।