सचिन पाण्डेय
उन्नाव।शहर के कई जगहों में माहे रमजान मुबारक पाक माह के मौके पर रमजान का पहला रोजा आज शहर में दिखी रौनक लोगों ने इफ्तार के लिए काफी सामान कई दुकानों से खरीदे और छोटे-छोटे बच्चों ने भी रोजा रखा और दिन भर नमाज पढ़ी और कुरान की तिलावत की यह माहे रमजान का पाक महीना बरकत व रहमतें लेकर आता है इसमें पूरा महीना इबादत में गुजर जाता है यह बरकत का महीना होता है साल में एक बार मुसलमानों को एक बेहतरीन मौका मिलता है इबादत करने का और इसमें सारे गुनाह धुल जाते हैं इसमें आज कई जगह बच्चे भी रोजा इफ्तार करते दिखाई दिए
जिसमें मुख्य रुप से इंशा जमाल रमसा जमाल जो ज़ुहैब अरहम आफाक आयशा जमाल एक साथ रोजा इफ्तार किया ।