सचिन पाण्डेय
उन्नाव। सदर कोतवाली अंतर्गत मगरवारा चौकी क्षेत्र के गोकुल बाबा मन्दिर प्रांगड़ मे महिला सशक्तिकरण अभियान के अन्तर्गत महिलाओं को जागरुक बनाने के लिये ACP लखनऊ नेहा तिवारी व महिला थाना प्रभारी लखनऊ दुर्गावती के नेतृत्व में लखनऊ से रवाना महिला सशक्तिकरण जागरुकता रैली कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान एसपी उन्नाव सिद्धार्थ शंकर मीना व अपर पुलिस अधीक्षक शशि शेखर सिंह ,ACP लखनऊ नेहा तिवारी व महिला थाना प्रभारी लखनऊ दुर्गावती जी द्वारा कार्यक्रम मे उपस्थित महिलाओं/बालिकाओं/छात्र/छात्राओं व अन्य उपस्थित व्यक्तियों को महिला सशक्तिकरण के प्रति जागरुक किया व शासन द्वारा प्रदत्त विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों जैसे 1090/181/1076/112/108 आदि के बारे में जानकारी प्रदान की गयी। कार्यक्रम का संचालन परिवार परामर्श समिति प्रभारी उन्नाव डॉ आशीष श्रीवास्तव व परिवार परार्मशदाता डॉ मनीष सिंह सेंगर द्वारा किया गया।