सचिन पाण्डेय
उन्नाव। भारत सरकार एवं उ0प्र0 सरकार द्वारा बाजार हस्तक्षेप योजना के अन्तर्गत आलू उत्पादक कृषको को प्रोत्साहित करने एवं उचित मूल्य दिलाने के उद्देश्य से नवीन मण्डी स्थल में रू० 650/- दर से आलू क्रय हेतु क्रय केन्द्र संचालित किया गया है। जिसमे आलू का साइज 45 से 50 mm व्यास, आलू छटाई एवं ग्रेडिंग कराकर, साफ, मजबूत पका हुआ रोगमुक्त होना चाहिए, कटा फटा, हरा, डिसेपड एवं धूप अथवा पानी खाया हुआ नहीं होना चाहिए। मण्डी सचिव सुधीर सिंह ने कृषक भाइयों से अपील की है कि वह अपना अधिक से अधिक उपरोक्त मानकों के अनुररूप आलू मण्डी स्थल में संचालित कय केन्द्र में लाये जिसका भुगतान ऑनलाइन DBT के माध्यम से किया जायेगा तथा कृषक भाई उपरोक्त योजना को लाभ 10 अप्रैल 2023 तक प्राप्त कर सकते है।