सचिन पाण्डेय
उन्नाव। आगामी अप्रैल माह में प्रस्तावित विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं दस्तक अभियान तथा दिमागी बुखार पर प्रभावी नियंत्रण हेतु तहसील स्तरीय संबंधित विभागों की एक बैठक तहसील सभागार में आयोजित की गई, जिसमें आवश्यक कार्यवाही हेतु दिशा निर्देश दिए गए।
नायब तहसीलदार आकांक्षा दीक्षित ने बैठक में उपस्थित सभी विभागों के संबंधित अधिकारियों/ कर्मचारियों को दिशा निर्देश देते हुए कहा कि 27 मार्च तक हर हालत में विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान/ दस्तक अभियान की कार्य योजना (माइक्रोप्लान) बनाकर उपलब्ध करा दें, जिससे इस अभियान को शत प्रतिशत कामयाब बनाया जा सके। उन्होंने कहा कि इसमें किसी भी प्रकार की कोई कोताही न बरती जाए। यूनीसेफ की बीएमसी संजू झा ने इस संबंध में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि प्रस्तावित विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान आगामी 1 अप्रैल से 31 अप्रैल तक चलेगा। इसके साथ ही 17 अप्रैल से 30 अप्रैल तक दस्तक अभियान तथा दिमागी बुखार पर प्रभावी नियंत्रण अभियान चलाया जाएगा। 0 से 2 वर्ष तक के बच्चों का नियमित टीकाकरण का प्रतिरोध करने वाले परिवारों को प्रोत्साहित किए जाने पर भी चर्चा की गई। इसके साथ ही इस संबंध में प्रशिक्षण हेतु नोडल अध्यापक, ग्राम प्रधान व सचिव की बैठक 23 से 26 मार्च तक सुनिश्चित कराने के अलावा कोटेदारों की बैठक कराकर उनका भी सहयोग लेने के दिशा निर्देश दिए गए। संजू झा ने कहा कि सभी विभागों के पूर्ण समर्थन व सहयोग से ही इस अभियान को कामयाब बनाया जा सकता है। इस बैठक में सभी संबंधित विभागों के अधिकारी/ कर्मचारी उपस्थित रहे।।