सचिन पाण्डेय
उन्नाव।सिंचाई भवन उन्नाव में सरोज सिंह चौहान की अध्यक्षता में सिंचाई बन्धु की बैठक सम्पन्न हुई। इस मौके पर
सरोज चौहान द्वारा नहरों की समुचित सफाई, नहरों की कटिंग एंव टेल तक पानी पंहुचाने की समस्याएं, रोस्टर के अनुसार नहरों का संचालन, नहरों मे कुलाबों की व्यवस्था सम्बन्धी समस्याएं, नलकूपों की बन्दी, राजकीय नलकूपों के संचालन सम्बन्धी समस्याएं, कृषकों से शुल्क का निर्धारण सम्बन्धी समस्याएं आदि की समीक्षा की गयी।इस दौरान कृषकों से सम्बंधित अन्य महत्वपूर्ण विभागों यथा सिंचाई, लघु सिंचाई, कृषि, उद्यान आदि द्वारा जन कल्याणकारी विभागीय योजनाओं की जानकारी दी गयी।
सरोज चौहान द्वारा बताया गया कि शासन की मंशानुरूप किसानों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना इस बैठक का मुख्य उद्देश्य है। बैठक में एक्सईएन सिंचाई उन्नाव खण्ड शारदा नहर शैलेश कुमार सिंह, एक्सईएन नलकूप द्वारका प्रसाद, डीएचओ अरुण कुमार , सूचना अधिकारी सतीश कुमार, अपर कृषि अधिकारी अनुराग कुमार आदि लोग मौजूद रहे।