सचिन पाण्डेय
उन्नाव जिला क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वाधान में द्वितीय रजनींद्र दीक्षित अंडर-19 क्रिकेट प्रतियोगिता के अंतर्गत आज दूसरा मैच डी.सी.ए.C(हेलो मोबाइल वाला) और डी.सी.ए. B* चंद्रशेखर आजाद इंटर कॉलेज उन्नाव के मध्य खेला गया डीसीएसी के कप्तान प्रियांशु रावत ने टास जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया और यह निर्णय उनके गेंदबाजों ने सही साबित करते हुए चंद्रशेखर आजाद ( डी सी ए B)की पूरी टीम मात्र 116 रनों पर ऑल आउट कर दिया हेलो मोबाइल वाला (डी सी ए C ) की तरफ से अंशु पटेल ने घातक गेंदबाजी करते हुए 21 रन देकर 4 विकेट प्राप्त किए आकाश कुमार ने 14 रन देकर दो विकेट प्राप्त किए चंद्रशेखर आजाद (डी सी ए B) की तरफ से एकमात्र बल्लेबाज सुमित यादव ने अच्छी बल्लेबाजी करते हुए 41 रन बनाए जिसमें की 4 चौके और एक छक्का शामिल है शुभ राजपूत ने 21 रनों का योगदान दिया जवाब में बैटिंग करने उतरी हेलो मोबाइल वाला (डी सी ए C) की पूरी टीम प्रत्यूष त्रिपाठी की घातक गेंदबाजी के आगे घुटने टेकते हुए मात्र 68 रनों पर ऑल आउट हो गई प्रत्यूष त्रिपाठी ने 13 रन देकर 5 विकेट प्राप्त किए इसके अलावा सुमित यादव ने भी अच्छी गेंदबाजी करते हुए 21 रन देकर 3 विकेट प्राप्त किए हेलो मोबाइल वाला (डी सी ए C) की ओर से केवल एक बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा छू सका अंकित वर्मा ने 12 रनों का योगदान दिया
इसके पूर्व प्रतियोगिता के दूसरे मैच का उद्घाटन हिंदू जागरण मंच के प्रांतीय मंत्री विमल द्विवेदी ने टीमों का परिचय प्राप्त कर के किया विमल द्विवेदी ने अपने उद्बोधन में कहा कि इस तरह की प्रतियोगिता निरंतर होती रहनी चाहिए जिससे कि उन्नाव के खिलाड़ी देश और विदेश में हम सबका नाम गौरवान्वित करें विमल द्विवेदी का स्वागत सचिव पीके मिश्रा और ओम मिश्रा ने माल्यार्पण और बैच लगाकर किया मैच के दौरान सभासद बृजेश पांडे अजय द्विवेदी राकेश अस्थाना मंसूर खान विकास सिन्हा मुकेश बाजपेई तन्मय श्रीवास्तव अभिनव त्रिपाठी अभिषेक श्रीवास्तव जीतेंद्र दीक्षित सैफ हसन जाफरी हसन आदि लोगों ने मैच का लुफ्त उठाया ।