संवाददाता इरफान कुरैशी।।
लखनऊ। पुलिस कमिश्नर एस0बी0 शिरडकर, द्वारा चलाया जा रहा अभियान में अपराधियों की धरपकड़ में गुडम्बा पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता, राजधानी लखनऊ (उत्तरी) डीसीपी एस एम कासिम आब्दी, एडीसीपी अभिजीत आर शंकर, एसीपी विजय राज सिंह, द्वारा दिशा-निर्देश पर गठित की कई टीमें लगातार काम कर रही हैं।
इस क्रम में आज थाना गुडंबा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, दिनांक 13,3,23, को थाना गुडंबा पुलिस टीम द्वारा 1 नफर शातिर चोर को गिरफ्तार किया जिसके कब्जे से चुराई हुई सिम बीएसएनएल 4G वह घटना में प्रयुक्त मोबाइल एम आई तथा चुराई हुई सिम से यूपीआई आईडी बनाकर खाता धारक के खाते से निकाले गए रुपए 198000 रुपए नगद बरामद हुए। अपराध कारित करने वाला अभियुक्त बृजेश कुमार पुत्र सहजराम नि0 रबरहिया थाना लोनी कटरा जिला बाराबंकी व ग्राम पहासा थाना गोसाईगंज लखनऊ को गिरफ्तार किया गया।स0,77,23, धारा,379,420,411, आईपीसी भादवि पंजीकृत किया।थाना प्रभारी आलोक कुमार राय लगातार अपराधियों पर शिकंजा कश्ते नजर आ रहे हैं।
अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए लखनऊ पुलिस कमिश्नर द्वारा चलाय जा रहे धरपकड़ अभियान के तहत आज थाना गुडम्बा प्रभारी निरीक्षक आलोक कुमार राय नेतृत्व में पुलिस टीम को हाथ लगी बड़ी सफ़लता। अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई की गई।