राजस्थान ट्रांसपोर्ट कंपनी की बस सोमवार को 36 यात्रियों को लेकर देवरिया से जयपुर जा रही थी। अयोध्या-लखनऊ हाईवे पर अनौरा कलां गांव के पास सोमवार रात ट्रैक्टर-ट्रॉली अचानक पलट गई। बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर ट्रॉली ओवेरलोडेड थी । वही पीछे से आ रही यात्रियों से भरी निजी बस इससे टकराने के बाद डिवाइडर को तोड़ते हुए सड़क के दूसरी ओर घर में जा घुसी। हादसे में ट्रैक्टर चालक बाराबंकी निवासी मुसीद (30) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि छह लोग घायल हो गए। इनमें बस चालक व कंडक्टर समेत तीन की हालत गंभीर है।
वही सूचना पर पहुंची पुलिस ने इलाकाई लोगों की मदद से बस में सवार सभी लोगों को निकाला। हादसा इतना भीषण था कि बस चालक व कंडक्टर समेत कई लोग आधे घंटे तक फंसे रहे। इन्हें निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। पुलिसकर्मियों ने दरवाजा काटकर इन्हें निकाला ।