जिला संवाददाता देवेंद्र तिवारी
उन्नाव।।फसल की रखवाली करने गए किसान का फाँसी के फंदे पर लटका मिला शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप।फतेहपुर चौरासी थाना क्षेत्र के उम्बरपुर गांव का रहने वाला एक किसान खेतो में फ़सल की रखवाली कर रहा था, सुबह किसान का शव फांसी के फंदे से लटकता मिला। परिजनों ने शव देखा तो घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने जांच पड़ताल कर शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा की कार्यवाही कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है।
थाना क्षेत्र के उम्बरपुर पीतम गांव निवासी सुंदर लाल (55) पुत्र स्व. शिव दयाल का गांव के ही बाहर खेतो में रहकर फसल की रखवाली करता था। हर रोज की तरह वह बीती शाम खेतो पर फसल की रखवाली करने गया था, सुबह उसका शव खेतो के पास पेड़ में फांसी के फंदे से लटकता मिला। ग्रामीणों ने शव देखा तो पहचान कर घटना की सूचना परिजनों को दी। जानकारी पर पहुँचे परिजन ने शव देखा तो रो रो कर बेहाल होते रहे। घटना की जानकारी ग्रामीणों ने स्थानीय पुलिस को दी। मौके पर पहुँची पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद शव को फंदे से उतारकर पंचायतनामा की कार्यवाही कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बेटे ने बताया कि गांव के ही कई लोगों से रंजिश चली आ रही है जिन्होंने मारने के बाद पेड़ से लटका दिया ओर फांसी का रूप दे दिया है। परिजनों के आरोपो के आधार पर पुलिस ने घटना को लेकर जांच पड़ताल शुरू की है इंस्पेक्टर फतेहपुर चौरासी ज्ञानेंद्र ने बताया कि परिजनों की तहरीर के आधार पर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।