थाना प्रभारी श्रीकांत राय के नेतृत्व में पुलिस टीम को एक के बाद एक सफलता प्राप्त हो रही है,
संवाददाता इरफान कुरैशी,
लखनऊ कमिश्नर अमरेन्द्र कुमार सेंगर दिशा निर्देश द्वारा थाना ठाकुरगंज पुलिस को राजेश गौतम के हत्यारे राकेश लौधी उफॅ राकेश कालिया निवासी हबीबपुर न्यू हैदरगंज पुरानी बस्ती थाना ठाकुरगंज लखनऊ, बीती रात घैला पुल से गिरफ्तार किया गया, घटना में प्रयुक्त आला कत्ल तमंचा 12 बोर 1 ज़िन्दा कारतूस 1 खोखा व LG कारतूस पुराना हाईकोर्ट के सामने नाले से बरामद हुआ है, डेलिया लगाने के विवाद को राजेश गौतम को गोली मारकर हत्या की गई थी,
इस क्रम (पश्चिम) डीसीपी, द्वारा दिशा निर्देश पर गठित कि कई टीमें लगातार अपराधियों को धरपकड़ कर रही हैं,थाना ठाकुरगंज निरीक्षक श्रीकांत राय के नेतृत्व में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर, नियमानुसार विधिक कार्यवाही की गया है,