उन्नाव।।अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) सुशील कुमार गोंड की अध्यक्षता में भू-अर्जन कार्यों की प्रगति की समीक्षा बैठक की गयी।
बैठक में निर्देश दिये गये कि गंगा एक्सप्रेसवे परियोजना के अन्तर्गत चेन्ज आफ स्कोप में तहसील सदर, सफीपुर व बाॅगरमऊ में परियोजना हेतु अवशेष रकबे का एक सप्ताह में बैनामा का निष्पादन कराया जाये तथा औद्योगिक गलियारा परियोजना के सम्बन्ध में अवशेष रकबे का बैनामा निष्पादित कराया जाये तथा एन0एच0-31, एन0ई0-6 व रिंग रोड़ परियोजना से सम्बन्धित समीक्षा की गयी तथा ज्यूडिशियल न्यायालय व ग्राम न्यायालय की स्थापना हेतु तहसील सदर, बीघापुर व बाॅगरमऊ के प्रस्ताव हेतु सम्बन्धित उपजिलाधिकारियों को शीघ्र प्रस्ताव उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया है।बैठक में विशेष भूमि अध्याप्ति अधिकारी उन्नाव, उपजिलाधिकारी सदर, बीघापुर तथा एन0एच0ए0आई के प्रतिनिधि, कार्यदायी संस्था पी0एन0सी0 के प्रतिनिधि व कार्यालय वशेष भूमि अध्याप्ति अधिकारी के समस्त कर्मचारीगण उपस्थित रहें।