संवाददाता इरफान कुरैशी।।
लखनऊ। पुलिस कमिश्नर एस0बी0 शिरडकर, द्वारा चलाया जा रहा अभियान में अपराधियों की धरपकड़ में इटौंजा पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता, राजधानी लखनऊ (उत्तरी) डीसीपी एस एम कासिम आब्दी, एडीसीपी अभिजीत आर शंकर, एसीपी अमित कुमावत, द्वारा दिशा-निर्देश पर गठित की कई टीमें लगातार काम कर रही हैं।
इस क्रम में आज थाना इटौंजा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, दिनांक 12,3,23, को मा0 न्यायालय द्वारा जारी एनबीडब्ल्यू वादस0,33460/16,स0,177,16,धारा,3/5/8,उ0प्र0 गोवध नि0 से सम्बन्धित 1 नफर वारंटी अभियुक्त धर्मेंन्द्र पुत्र भागू नि0 ग्राम उसरना थाना इटौंजा लखनऊ उम्र 35 वर्ष को मुखबिर की सूचना पर उसके घर से मा0 न्यायालय निर्गत गिरफ्तारी अधिपत्र दिखाते हुए पुलिस हिरासत में लिया। थाना प्रभारी रवीन्द्र कुमार लगातार अपराधियों पर शिकंजा कश्ते नजर आ रहे हैं। अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए लखनऊ पुलिस कमिश्नर द्वारा चलाय जा रहे धरपकड़ अभियान के तहत आज थाना इटौंजा प्रभारी निरीक्षक रवीन्द्र कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम को हाथ लगी बड़ी सफ़लता। अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई की गई।