प्रज्जवल कुमार
उन्नाव। थाना अजगैन पुलिस एवं स्वाट व सर्विलांस की संयुक्त टीम द्वारा जनपद के विभिन्न थानाक्षेत्रों में लूट व चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले दो शातिर चोरो को दो अवैध तमंचा और तीन कारतूस व लूटे गए रुपये एंव एक कार बरामद कर दोनो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। बता दे कि 10 मार्च को निरीक्षक दुर्गादत्त सिंह थाना अजगैन मय हमराह पुलिस व स्वाट टीम प्रभारी श्याम नरायन सिंह मय हमराह स्वाट टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर अजगैन मोहन मार्ग मुन्शीगंज की ओर जाने वाले तिराहा पर चेकिंग के दौरान संफेद रंग की कार को रोककर चेक किया गया तो गाड़ी में बैठे दीपू उर्फ दिलीप 26 पुत्र छोटे लाल निवासी नानकगंज झाला लखनऊ रोड थाना देहात जनपद हरदोई हाल पता शिव नगर नई वस्ती थाना दही जिला उन्नाव, पंकज उर्फ सोनल 22 निवासी उम्मीदों का शहर काशीराम कालोनी थाना कोतवाली सदर जनपद उन्नाव के कब्जे से एक तमंचा एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ तथा गाड़ी में पीछे बैठे दो व्यक्ति गेट खोलकर मौके से भाग गये। पकड़े गये दोनों अभियुक्तों से पूछताछ की गई तो भागे हुए व्यक्तियों का नाम गोलू व अर्जुन बताया तथा दोनों अभियुक्तों द्वारा करीब तीन माह पूर्व भसीन फार्म हाउस के गेट के पास कार का शीशा तोडकर करीब 35 हज़ार रुपये निकालने का अपराध स्वीकार किया गया है। 2 मार्च की रात्रि में पंछी विहार के पास से स्कूटी सवार महिला से पर्स छीनने की घटना को भी स्वीकार किया उक्त घटना से संबन्धित 1 हज़ार 5 सौ रुपये बरामद हुए तथा 4 मार्च की रात्रि को कस्बा नवाबगंज मोहल्ला शीतल खेडा में हुई चोरी की घटना में आरोपी पंकज उर्फ सोनल, गोलू व अर्जुन द्वारा शामिल होना बताया तथा उक्त घटना से संबन्धित 3 हज़ार रुपये व चोरी किया गया एक मोबाइल बरामद हुआ। अभियुक्तों के पास से बरामद नाजायज असलहे व कारतूस के सम्बन्ध में थाना अजगैन पर मुकदमा पंजीकृत कर अभियुक्तो द्वारा पूर्व में किये गये लूट तथा नकबजनी चोरी की घटनाओं का अनावरण करते हुए उक्त मुकदमों में भी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्तों से बरामद कार को 207 एमवी एक्ट में सीज किया गया।