सचिन पाण्डेय
उन्नाव।प्रधान मंत्री ग्राम सड़क योजना के अन्तर्गत निर्माणाधीन उन्नाव से पडरी जमुका मार्ग का निर्माण कार्य एफ़डीआर नई तकनीक से कराया जाना प्रस्तावित है।उक्त मार्ग पर कैरेज वे के निर्माण कार्य अत्याधुनिक मशीनों द्वारा शुभारंभ विधायक सदर पंकज गुप्ता सांसद प्रतिनिधि अमितेश सिंह एवं विधायक पुरवा प्रतिनिधि मोहन सिंह की उपस्थिति में संपन्न हुआ।
उक्त मार्ग की लंबाई 14.7 किलोमीटर तथा चौड़ाई 550 मीटर तथा 19 छोटे बड़े पुल पुलियों का निर्माण कराया जाना प्रस्तावित है जिसकी अनुमानित लागत रुपये साढें बीस करोड़ है ।
मार्ग में मात्र सीमेंट एवं केमिकल का प्रयोग किया जाएगा इसके अतिरिक्त गिट्टी ,डस्ट आदि का कोई उपयोग रोड के निर्माण में नहीं किया जाना है।
इस कारण यह तकनीक पर्यावरण संरक्षण हेतु अति उपयोगी है।
विधायक सदर ने इस मार्ग के निर्माण हेतु नामित ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के अधिशासी अभियंता संजीव जैन सहायक अभियंता इ० जय सिह सहित सभी तकनीकी अधिकरियों की प्रशंसा की और मनकों के अनुरूप कार्य कराए जाने की अपेक्षा व्यक्त की ।
साईट पर उपस्थित ठेकेदार प्रतिनिधि संजीव सिंह द्वारा विधायक सदर एवं सासद / विधायक प्रतिनिधियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।