सचिन पाण्डेय
उन्नाव।हसनगंज क्षेत्र के नगर पंचायत मोहान के समाज सेवक हाजी जुबेर मोहानी के अथक प्रयासों से नगर के मोहल्ला किदवई नगर मे निशुल्क मेडिकल कैंप लगाया गया इस कैंप में शुगर ब्लड प्रेशर की जांचे निशुल्क की गई नगर से आए हुए मरीजों को दवाइयां भी निशुल्क वितरित की गई नगर के समाज सेवक द्वारा नगर वासियों की सेवाओं के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं समाज सेवक हाजी जुबेर मोहानी ने बताया बदलते मौसम से लोगों के स्वास्थ्य में दिक्कत हो सकती है इसलिए लोगों के लिए कैंप का आयोजन किया गया है ताकि नगर के लोग इसका लाभ उठा सकें मैं नगर के लोगों के लिए सेवा कर रहा हूं आगे भी करता रहूंगा इस कैंप में डॉक्टर अब्दुल्लाह, डॉक्टर जमशेदजी, डॉ सुराज, डॉक्टर इंसान, डॉक्टर कीर्ति गुप्ता ,डॉक्टर वैष्णवी गुप्ता ,डॉक्टर आकांक्षी, डॉक्टर अनम की टीम मौजूद रही वही डॉक्टर अब्दुल्ला से बात करने पर उन्होंने बताया की यह कैंप हाजी जुबेर मोहनी के प्रयासो से लाइफ लाइन हॉस्पिटल की तरफ से फ्री हेल्थ चेक अप मेडिकल कैंप लगाया गया है ताकि नगर की जनता को इसका लाभ मिल सके इस कैंप में ब्लड शुगर ब्लड प्रेशर आदि जाचे निशुल्क हो रही हैं और दवाएं भी निशुल्क वितरित की जा रही है इस कैंप में सईद, भईयू आलम हुसैन मोहम्मद ताजू मोहम्मद शाहिद चांद मोहम्मद के साथ सैकड़ों नगरवासी मौजूद रहे