संवाददाता इरफान कुरैशी।।
लखनऊ कमिश्नर एस0बी0 शिरडकर दिशा निर्देश द्वारा चलाए जा रहे अभियान में अपराधियों की धर पकड़ में थाना दुबग्गा पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता, राजधानी लखनऊ के (दक्षिणी) क्षेत्र के थाना दुबग्गा के अन्तर्गत अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए लखनऊ पुलिस कमिश्नर द्वारा चलाय जा रहे धरपकड़ अभियान के तहत आज दिनांक 26,2,23, को थाना स्थानीय पर स0,129,22, धारा,147,148,323,504,307, भादवि में थाना दुबग्गा लखनऊ से सम्बन्धित 1 वांछित अभियुक्त शैलेन्द्र गौतम उर्फ़ गोलू पुत्र सोहन लाल नि0 सीतेविहार कालोनी बेगरिया थाना दुबग्गा लखनऊ उम्र 23 वर्ष को समय 11,5 बजे दुबग्गा बाजार में मजार के पास से गिरफ्तार किया।
इस क्रम (दक्षिण) में पुलिस आयुक्त द्वारा दिशा निर्देश पर गठित कि कई टीमें लगातार अपराधियों को धरपकड़ कर रही हैं। आज थाना दुबग्गा प्रभारी निरीक्षण सुखबीर सिंह की नेतृत्व में पुलिस टीम के हाथ लगी बड़ी सफलता। अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्यवाही की गई।