सचिन पाण्डेय
उन्नाव।गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र में 30 जनवरी को हुई गणेशी हत्याकांड का पुलिस ने मंगलवार को खुलासा कर दिया।पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।आरोपियों की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त हथियार भी बरामद किए गए है। पूछताछ में अभियुक्तों ने हत्या की वजह प्रेम संबंध में बाधा बनना बताया है।
अपर पुलिस अधीक्षक शशि शेखर ने घटना का खुलसा करते हुऐ बताया कि गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के कर्मी बिझलामऊ गांव में 30 जनवरी को दिन दहाड़े हुई गणेशी हत्याकांड के बाद एसओजी और गंगाघाट पुलिस की टीम बना कर घटना के खुलासे की जिम्मेदारी सौंपी गई थी।गांव में पूछताछ के बाद एसओजी और पुलिस टीम को अंकित और गांव की एक किशोरी के प्रेम संबंध की जानकारी हुई। इसके बाद पुलिस ने अंकित को हिरासत में लेकर पूछताछ की । अंकित ने पूछताछ में बताया कि गांव की एक किशोरी से वह दीपक के माध्यम से संपर्क में आया था। उससे अंकित की बातचीत होने लगी। किशोरी द्वारा फोन करने पर 30 जनवरी को अंकित गांव के बाहर बनी समाधी के पास वाले सरसो के खेत पर पहुंचा। पहले से मौजूद गणेशी जंगली बबूल की लकड़ी कुल्हाडी से काट रहा था। अंकित ने गणेशी को वहां से जाने को कहा। इसके बाद अंकित और गणेशी में विवाद हो गया।इसके बाद अंकित ने अपने दोस्त दीपक को फोन कर हथियार लाने को कहा। इसके बाद दीपक अपने साथ दीपांशु को लेकर अंकित के पास पहुंच गये।उसके बाद दीपक और गोरे ने गणेशी को पकड़ कर गिरा दिया और अंकित ने चापड़ से गणेशी की काटकर हत्याकर दी। इसके बाद तीनों मौके से फरार हो गये। आरोपियों ने खून से सना हुआ चापड़ समाधि के पास बेर के पेड के नीचे छिपा दिया था।