सचिन पाण्डेय
उन्नाव/गंजमुरादाबाद।स्थानीय नगर पंचायत में कोई अधिशासी अधिकारी न होने के चलते सभी कर्मचारियों को दो माह से वेतन न मिलने से उनके परिवार भुखमरी की कगार पर पहुंच गए है
मालूम हो कि नगर पंचायत अध्यक्ष रामनरेश कुशवाहा का कार्यकाल विगत 12 दिसंबर को समाप्त हो गया था उसके बाद यहां के अधिशासी अधिकारी दीपक शर्मा का भी स्थानांतरण 20 जनवरी को गैर जनपद हो जाने के कारण अब इस नगर पंचायत में कोई अधिशासी अधिकारी तैनात नहीं है परिणाम स्वरूप प्रशासक व अधिशासी अधिकारी न होने के कारण यह के सभी कर्मचारियों को पिछले दिसंबर माह से वेतन नहीं मिला है आर्थिक संकट से जूझ रहे यहां के कर्मियों को वेतन /मानदेय न मिलने से अधिक दिक्कत आउटसोर्सिंग पर तैनात सफाई कर्मचारियों का है जो काम मानदेय पर कार्य करते हैं यहां के नागरिकों ने शासन से शीघ्र नगर पंचायत में अधिशासी अधिकारी नियुंक्त करने की मांग की है जिससे बकाया वेतन / मानदेय का भुगतान होने के साथ साथ नगर के आवश्यक कार्य भी होते रहे ।।