संवाददाता इरफान कुरैशी।।
लखनऊ कमिश्नर एस0बी0 शिरडकर दिशा निर्देश द्वारा चलाए जा रहे अभियान में अपराधियों की धर पकड़ में थाना दुबग्गा पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता, राजधानी लखनऊ के (दक्षिणी) क्षेत्र के थाना दुबग्गा के अन्तर्गत अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए लखनऊ पुलिस कमिश्नर द्वारा चलाय जा रहे धरपकड़ अभियान के तहत आज दिनांक 6,2,23, को रात्रि 1,00, बजे थाना कार्यलय में सूचना प्राप्त हुई।असेसर सिंह पुत्र लाखन सिंह उम्र 80 वर्ष नि0 कानपुर बाईपास ग्रीन हाउस थाना दुबग्गा लखनऊ जो मानसिक रूप से कमजोर है। बिना बताएं कही चलें गये है। थाना प्रभारी ने तत्काल पुलिस टीम गठित कर चारो तरफ ढूंढना शुरू कर दिया। काफी मशक्कत करने के बाद आज सुबह समय 4,00, बजे उक्त बुजुर्ग व्यक्ति असेसर सिंह को सकुशल बरामद किया। परिजनों को सुपुर्द किया गया परिजनों ने थाना प्रभारी व पुलिस टीम कोटि-कोटि धन्यवाद किया।इस क्रम (दक्षिण) में पुलिस आयुक्त द्वारा दिशा निर्देश पर गठित कि कई टीमें लगातार अपराधियों को धरपकड़ कर रही हैं। आज थाना दुबग्गा प्रभारी निरीक्षण सुखबीर सिंह की नेतृत्व में पुलिस टीम के हाथ लगी बड़ी सफलता।