संवाददाता सचिन पाण्डेय
उन्नाव/ बांगरमऊ। क्रिकेटर अर्चना देवी के गांव रतई पुरवा पहुंचकर उपजिलाधिकारी उदित नारायण सेंगर द्वारा मां को एक लांख रुपए की राशि सौंपी गई तथा परिजनो को मुंह मीठा कराकर बधाई दी इस दौरान उन्होंने कहा कि बच्चो के अंदर जज्बा हो तो कोई भी मुकाम हासिल किया जा सकता है।वहीं खंड विकास अधिकारी गंज मुरादाबाद अपने पूरे लाव लश्कर के साथ पहुंचकर मुख्य मार्ग से अर्चना के घर जाने वाली सड़क की नाक से भी कराई उप जिला अधिकारी ने बताया कि सड़क का नाम अर्चना देवी के नाम पर रखा जाएगा इस मौके पर तहसील बांगरमऊ के लेखपाल प्रकाश एवं क्षेत्रीय लेखपाल विनोद कुमार साहू जी मौजूद रहे।
आज पूरे दिन अर्चना के घर पर शासन तथा प्रशाशन के लोगो का आवागमन बना रहा जिससे पूरे गांव में प्रसन्नता बनी रही।हर गली मोहल्ले में अर्चना की कामयाबी को लेकर चर्चा होती रही।