संवाददाता प्रज्जवल कुमार
उन्नाव। जनपद के बाॅगरमऊ क्षेत्र के गाॅव रतईपुरवा की अर्चना देवी ने अपनी कड़ी मेहनत से भारतीय अंडर-19 महिला टी 20 वल्र्डकप में इंग्लैण्ड के विरूद्ध शानदार गेंदबाजी के दम पर टीम इण्डिया को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।
उन्नाव की बेटी की माँ सावित्री देवी पत्नी स्व0 शिवराम, छोटी बहन एवं भाई रोहित ने आज कलेक्ट्रेट कार्यालय में जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे से मुलाकात की। जिलाधिकारी ने जिले का नाम रोशन करने वाली अर्चना देवी की माता को 0.253 हेक्टेयर कृषि भूमि, 0.013 हेक्टेयर आवास भूमि के आवंटन के साथ ही पुष्पगुच्छ, अंगवस्त्र एवं अन्य भेंट देकर सम्मानित करते हुए बधाई दी। उन्होने बताया कि दक्षिण अफ्रीका में आयोजित भारतीय अंडर-19 महिला क्रिकेट विश्वकप में भारत ने इंग्लैण्ड को सात विकेट से मात दी थी। इस मैच में जिले की अर्चना देवी द्वारा महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए तीन ओवर में 17 रन देकर 2 महत्वपूर्ण विकेट लिये थे। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी बाॅगरमऊ उदित नारायण सेंगर आदि उपस्थित रहे।