संवाददाता सचिन पाण्डेय
उन्नाव।जनपद के बांगरमऊ तहसील के फतेहपुर 84 थाना क्षेत्र के अंतर्गत कुशाल पुरवा गांव निवासी संगीत की 4 वर्षीय मासूम पुत्री सिम्मी संदिग्ध परिस्थितियों में घर के बाहर खेलते समय बीते मंगलवार दोपहर को लापता हो गई थी परिजन और पुलिस लगातार बच्ची की तलाश कर रहे थे लेकिन रात भर तलाश के बाद भी बच्ची का कहीं पता न चल सका आज सुबह मासूम बच्ची का शव पुलिस द्वारा गांव के निकट सरसों के खेत से बरामद किया गया बच्ची का शव मिलते ही परिजनों में चीख-पुकार मच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मुख्यालय पर भेज दिया है।मौके पर पुलिस अधीक्षक उन्नाव आईजी लखनऊ सहित तमाम आला अधिकारी पहुंचे अधिकारियों ने हत्यारों को जल्द से जल्द गिरफ्तारी करने के निर्देश दिए।