संवाददाता सचिन पाण्डेय
उन्नाव। कुछ दिन पहले सफीपुर कोतवाली क्षेत्र के मझगांवा मजरे के मिर्जापुर में चार घरों में चोरियां हुई थीं जिसमे लाखों का सामान चोरों ने पार कर दिया था। ग्रह स्वामी दुर्गा प्रसाद कठेरिया सहित अन्य प्रभावित लोग रोजी रोटी के लिए हरियाणा प्रांत के विभिन्न शहरों में थे सूचना पर लौट कर आए पुलिस को चोरी किए गए समान की लिस्ट सौंपी पुलिस ने शीघ्र मॉल बरामदगी का आश्वासन भी दिया था ।
सूत्रों के अनुसार पुलिस ने क्षेत्र के ही एक शातिर चोर को हिरासत में लिया था।उसने अपने कुछ साथियों के नाम भी बताए तथा चोरी हुआ मॉल उनके पास होना बताया।एक दो दिन पुलिस ने भी तेजी दिखाई फिर ठंडे बस्ते में डाल दिया।पकड़े गए चोर एवम उसके साथियों को भी अभयदान दे दिया गया। पुलिस हिरासत से छूटकर आए लोग बुलंद हौसलों से पीड़ित परिवारों को परोक्ष अपरोक्ष रूप से धमकियां दे रहे है कि उनके प्रभाव के आगे वह लोग बौने है ।पुलिस कार्यवाही पर सवालिया निशान लग रहे है लोग अपराधियों को छोड़े जाने को लेकर भी प्रश्नवाचक लगा रहे है।हद तो तब हो गई जब हल्का सिपाही धारा 160 की नोटिस प्रभावित परिवार के मालिक को बयान दर्ज कराने के लिए देने विवेचक दरोगा के लिए गया तो तारीख बताई न दिन शादी नोटिस पर हस्ताक्षर करा लिया।
कप्तान साहब की प्राथमिकताओं में चोरियों पर अंकुश लगाना शामिल था लेकिन चोरियां रुक नही रही है उसका मूल कारण यह है कि अधीनस्थ चोरी जैसे अपराधो के प्रति गंभीर नही है आपने साहब के निर्देशों को हवाहवाई उड़ा देते है।