संवाददाता सचिन पाण्डेय
उन्नाव/शुक्लागंज।आज स्नातक एवं शिक्षक एमएलसी चुनाव के लिए वोट डाले जाएंगे। जिस क्रम में कानपुर उन्नाव स्नातक एवं शिक्षक एमएलसी चुनाव गंगाघाट नगर पालिका में संपन्न होंगे। जिसके लिए लिये नगर पालिका परिषद परिसर में तीन बूथ बनाये गये हैं। जिसमें स्नातक एमएलसी के लिये दो बूथ बनाये गये हैं। जबकि शिक्षक एमएलसी निर्वाचन के लिये एक बूथ बनाया गया है। स्नातक में लगभग 2200 मतदाता हैं। वहीं शिक्षक निर्वाचन के लिये लगभग 650 मतदाता अपने वोट डालेंगे। रविवार दोपहर निर्वाचक सेक्टर मजिस्ट्रेट नायब तहसीलदार सचींद्र शुक्ला कड़ी पुलिस सुरक्षा के बीच पोलिंग पार्टी को लेकर पहुंचे। जहां पोलिंग पार्टियों ने मतदान को लेकर तैयारियां पूर्ण की। शाम को जोनल मजिस्ट्रेट नूपुर गोयल ने नगर पालिका परिषद पहुंच बूथों का निरीक्षण किया।