संवाददाता सचिन पाण्डेय
उन्नाव/शुक्लागंज।एलोपैथिक आयुर्वेदिक होम्योपैथिक डॉक्टर ने की जांच
राजधानी मार्ग स्थित न्यू प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र शुक्लागंज में मुख्यमंत्री जन आरोग्य स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। मेले में एलोपैथिक, आयुर्वेदिक, होम्योपैथिक के डॉक्टरों ने मरीजों का परीक्षण किया गया एवं परीक्षण के बाद मरीजों को उनके इलाज के मुताबिक दवा बांटी गई। इसके अलावा डॉ0 एस एस सिंह ने भी मरीजों का परीक्षण करके उन्हें परामर्श देने के साथ ही दवाइयां बांटी। इसके साथ ही अन्य डॉक्टरों के द्वारा भी मरीजों का परीक्षण किया। डॉक्टरों ने बताया कि मेले के दौरान 67 मरीजों का परीक्षण किया गया और उन्हें दवाइयां बांटी गई है। जिसमें चर्म रोग, लीवर पेट से संबंधित, सांस, मधुमेह, उच्च रक्त चाप, खून की कमी, गर्भवती महिलाएं शामिल हैं। रविवार का दिन होने के कारण मरीजों की स्वास्थ्य मेले में खासी भीड़ रही।