संवाददाता इरफान कुरैशी।।
लखनऊ। पुलिस कमिश्नर एस0बी0 शिरडकर, द्वारा चलाया जा रहा अभियान में अपराधियों की धरपकड़ में गाजीपुर पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता, राजधानी लखनऊ (उत्तरी) डीसीपी एस एम कासिम आब्दी, एडीसीपी अभिजीत आर शंकर, एसीपी विजय राज सिंह, द्वारा दिशा-निर्देश पर गठित की कई टीमें लगातार काम कर रही हैं।
इस क्रम में आज थाना गाजीपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, दिनांक 29,1,23, को चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति वाहन में वोडाफोन तिराहे पर मौजूद थे कि मुखबिर की सूचना पर कि 2 संदिग्ध व्यक्ति जिनके पास कुछ औजार है। मुखबिर के साथ भूतनाथ मार्किट में बनें पार्किंग के पास पहुंचे तो पार्किंग में छिपे 2 व्यक्ति भागने की प्रयास जिन्हें कि मौके पर ही समय 2,30 बजे गिरफ्तार किया। उनका नाम पता पूछा अपना नाम आशीष कश्यप पुत्र बाबूलाल नि0 ग्राम गोपालपुर थाना मलिहाबाद जनपद लखनऊ उम्र 25, वर्ष हालपता 17/1068, इंद्रिरानगर थाना गाजीपुर लखनऊ 2 विरेन्द्र यादव पुत्र रामनिवास यादव उम्र 26 वर्ष। उनके पास पिलास पेचकस आरी रिंच बरामद किया। पूछने पर बताया साहब हम लोग चोरी करने के इरादे से थे।स0,46,23, धारा,401, भादवि व स0,59,22, धारा,8/21,एनडीपीसी एक्ट स0,108,21, धारा,8/21, एनडीपीसी एक्ट पंजीकृत किया। गिरफ्तार कर हाथ लगी बड़ी सफलता। अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए लखनऊ पुलिस कमिश्नर द्वारा चलाय जा रहे धरपकड़ अभियान के तहत आज थाना इटौंजा प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम को हाथ लगी बड़ी सफ़लता। अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई की गई।