संवाददाता इरफान कुरैशी।।
लखनऊ बस पुलिस कमिश्नर एस बी शिरडकर द्वारा चलाए जा रहे अभियान में अपराधियों की धर पकड़ में महानगर पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता, राजधानी लखनऊ (मध्य) क्षेत्र में दिनांक 27,1,23,,को रात 9,30, बजे वादी मुकदमा बादशाहनगर स्टेशन से पैदल अपने घर रहीमनगर जा रहा था। पीएससी के पास वादी द्वारा अपने मोबाइल ओप्पो कंपनी से बात कर रहा था। अभियुक्त किशन त्रिपाठी द्वारा पीछे से वादी का मोबाइल फोन छीनकर भागने लगा। शोर मचाने पर अभियुक्त किशन त्रिपाठी को पकड़ लिया गया पुलिस हिरासत में लिया। अभियुक्त किशन त्रिपाठी पुत्र प्रभाकर त्रिपाठी नि0,512,55, सातवीं गली निशातगंज महानगर।स0,17,23, धारा,392,411,भादवि पंजीकृत किया। थाना प्रभारी निरीक्षक केशव कुमार तिवारी ने थाने की कमान संभाली है। एक के बाद एक सफलता प्राप्त कर रही है। ज्ञातव है कि जब से वरिष्ठ अधिकारियों ने अपराधीयों के धर पकड़ अभियान चलाया है। तब से स्थानीय पुलिस भी सक्रिय दिख रही है। और लगातार अपराधियों को पकड़ने में कामयाबी हासिल कर रही है।
इसी क्राइम में (मध्य) पुलिस आयुक्त,द्वारा दिशा-निर्देश पर गठित की पुलिस टीम लगातार अपराधियों को धर पकड़ कर रही है। जिसमें आज थाना महानगर प्रभारी निरीक्षण केशव कुमार तिवारी के नेतृत्व में पुलिस टीम को हाथ लगी बड़ी सफ़लता। अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्यवाही की गई।