-रिर्पोट देवेंद्र पाण्डेय देंवा भटेहटा
बाराबंकी | साईं मण्डप मे खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा सांसद बाराबंकी का जोरदार स्वागत किया गया कार्यक्रम मे सर्वप्रथम सरस्वती प्रतिमा दीप प्रज्जवल करके माल्यार्पण किया गया वा बच्चों द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत वा शिक्षिकाओ द्वारा स्वागत गीत गाये गये इस कार्यक्रम मे शासन की मंशा के अनुरूप 19 पैरामीटर पूरा करने वाले 10 प्रधानो को सम्मनित किया गया अन्य शिक्षा योजनाओ की भागीदारी का लाभ पाने वाले व्यक्तियो सम्मनित वा प्रस्तित पत्र वा मोमेटो देकर सम्मानित किया गया इस कार्यक्रम मे मान्यवर सांसद उपेन्द्र रावत ने कहा कि खण्ड शिक्षा अधिकारी के माध्यम से आज माँ सरस्वती के समक्ष प्रधान ,सेकेटरी वा शिक्षा विभाग एकजुट हुये है देश वा जिले के आमजनमानस की एकता बनी रही है इसका उदाहरण पूर्वज ने 4 चार लकड़ियो के माध्यम से पहले ही दे चुके है,इस कहावत मे पिता ने पुत्र से कहा कि बेटा एक लकड़ी तोडो वह आसानी से टूट गयी पुनः पिता ने कहा कि बेटा चारो लकडिया मिलाकर तोडो तब वह लड़का चारो लकडियो को नही तोड़ सका तब पिता ने कहा कि आने वाले समय मे यह कहावत एकता की मिशाल बनेगी ।